श्री गणेश सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माने जाते हैं.उनका ध्यान करने मात्र से ही जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. बुधवार का दिन गणपति को समर्पित है. आज के दिन भक्त भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं.
मान्यता है कि बुधवार के दिन किए गए उपायों से गणपति जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे विघ्न हर लेते हैं. बुधवार के दिन किए गए उपायों से रोग और दरिद्रता दूर होती है लेकिन कुछ काम ऐसे भी हैं जो बुधवार के दिन नहीं करने चाहिए.
1. बुधवार का दिन बुध ग्रह का दिन भी होता है. इस ग्रह को बुद्धि और वाणी का कारक माना गया है. बुधवार के दिन अपने वाणी पर नियंत्रण रखने की कोशिश करनी चाहिए वरना ये आपके आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है.
2. बुधवार के दिन रुपए-पैसे से जुड़े लेनदेन से बचना चाहिए. कहा जाता है कि आज के दिन किसी को उधार देने या लेने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
3. आज के दिन यात्रा में भी विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करने से बचें. ज्योतिष में बुधवार के दिन इस दिशा में यात्रा करना अशुभ माना जाता है.
4. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. माना जाता है कि इसका वैवाहिक जीवन पर बुरा असर पड़ता है और पति-पत्नी के बीच तनाव पैदा होता है.
5. नारी का सम्मान हमेशा करना चाहिए लेकिन बुधवार के दिन इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए. बुधवार के दिन किसी कन्या का अपमान करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. उस घर में कभी बरकत नहीं होती है.
साभार- एबीपी न्यूज़
addComments
Post a Comment