वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज जीवन पर अपना प्रभाव डालती है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में लगाने से कंगाली आती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज व्यक्ति के जीवन पर अपना प्रभाव डालती है. वास्तु में हर चीज रखने की एक निश्चित दिशा बताई गई है और इसका पालन ना करने पर इसके दुष्प्रभाव झेलने पड़ते हैं.
वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में लगाने से दुर्भाग्य और कंगाली आती है. कई बार लोग अनजाने में इन पौधों को लगा लेते है जो आगे चलकर बर्बादी का कारण बनते हैं.
वास्तु शास्त्र में घर के अंदर और आसपास की जगह पर कभी कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. इससे घर में तनाव का माहौल रहता है. ऐसे पौघे आपसी मतभेद बढ़ाने का भी काम करते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार इमली का पेड़ घर में नकारात्मकता लाता है. इसे लगाने से घर में हमेशा डर और भय का माहौल बना रहता है. इसलिए इसे भी घर में नहीं लगाना चाहिए.
पीपल का पौधा घर में नकारात्मक ऊर्जा लाता है. अगर घर की दीवार या किसी कोने में पीपल का पौधा उग आया है तो उसे निकाल कर हटा देना चाहिए.
घर में लगाए गए कोई भी पेड़-पौधे अगर सूख रहे हों तो उसे हटा देना बेहतर रहता है. वास्तु के अनुसार सूखे पेड़-पौधे घर में उदासी लाने का काम करते हैं और इनसे नकारात्मकता बढ़ती है.
addComments
Post a Comment