लखनऊ। यूपी के आसमान पर बादल मेहरबान हो गए हैं। ये बादल अगले पांच दिनों तक भिगोते रहेंगे। अगर, सच में ऐसा हुआ तो प्रदेश का सूखा कुछ हद तक कम हो जाएगा। मौसम विभाग ने राज्य के 28 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। प्रदेश के कानपुर, झांसी, अयोध्या और लखनऊ में मंगलवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है।
आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि उत्तराखंड के पहाड़ पर बर्फबारी शुरू हो गई है। बर्फ पिघलने की वजह से इसका असर यूपी में देखने को मिल रहा है। ठंडी हवाएं चल रही हैं। हवाओं के बीच बादलों में प्रॉपर नमी तो नहीं बन पा रही है, लेकिन मौसम बारिश वाला और ठंडा जरूर बना है। प्रदेश के तराई वाले क्षेत्रों जैसे- लखनऊ, लखीमपुर खीरी समेत कई ऐसे जिले हैं, जहां पर रात से तेज ठंड हवा चल रही है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, सहारनपुर, आजमगढ़, मऊ, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, बलिया, देवरिया और गाजीपुर में वृहस्पतिवार को सामान्य बारिश का अलर्ट है।
addComments
Post a Comment