देवी-देवताओं के लॉकेट गले में धारण करना कितना सही ? अगर आप भी पहनते हैं तो नोट कर लें ये बात



हर चीज से लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी होती हैं. अक्सर देखा जाता है कि लोग गले में भगवान के लॉकेट धारण किए रहते हैं. इसके पीछे उनका विश्वास होता है कि भगवान हर समय उनके साथ हैं. लेकिन ज्योतिष के अनुसार गले में लॉकेट धारण करना कितना सही है जानें. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर चीज कता सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. अक्सर लोगों को गले या हाथ में देवी-देवताओं के लॉकेट धारण किए देखा जाता है. लेकिन कुछ बातों का ध्यान न रखने पर इनका जीवन पर दुष्प्रभाव भी पड़ता है. देवी-देवताओं के चित्र वाले लॉकेट धारण करने के बाद बहुत-सी बातों का खास ध्यान रखना पड़ता है. उनकी स्वच्छता, गंदगी, शुद्धी आदि पर खास जोर दिया जाता है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वैसे तो गले में भगवान के लॉकेट धारण करना सही नहीं होता क्योंकि अगर आप कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते तो जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ने लग जाते हैं. इसलिए इस तरह के लॉकेट पहनते समय ये गलतियां न करें. आइए जानें. 

लॉकेट पहनते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि देवी -देवताओं की तस्वीर या फिर उनके चेहरे की बनावट वाले लॉकेट को धारण करना अच्छा नहीं होता. कहा जाता है कि रोजाना भाग-दौड़ भरी लाइफ में शरीर पर गंदगी आती है वहीं लॉकेट होता है. साथ ही, कई बार इन लॉकेट पर गंदे हाथ लगते हैं. ये गंदे हाथ लगने से व्यक्ति के जीवन में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होने लगती है. इसी वजह से इस तरह के लॉकेट पहनना सही नहीं माना गया है. 

इस तरह के लॉकेट कर सकते हैं धारण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ प्रभावों की प्राप्ति के लिए देवी-देवताओं से संबंधित यंत्र वाले लॉकेट किसी ज्योतिष की सलाह से धारण कर सकते हैं. कहते हैं कि अगर इस यंत्र वाले लॉकेट को सही विधि से धारण किया जाता है, तो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. साथ ही, कुंडली से ग्रह दोष दूर होते हैं. 

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. 



Comments