यूपी के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट, पढें मौसम विभाग की पूरी अपडेट

मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार अगस्त महीने में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। सूरज की तपिश इस पूरे महीने बनी रहेगी। बारिश भी उम्मीद से कम ही होगी। तराई बेल्ट में बादल छाए रहे और बरसात हुई।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने के मौसम की शुरुआत बारिश के साथ हुई है। राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुककर बरसात जारी है। वहीं कई इलाकों में उमस और गर्मी का माहौल बना हुआ है। राज्य के 23 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार इस महीने बारिश कम होगी।

मौसम विभाग के अनुसार 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अयोध्या, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, श्रावस्ती, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, जौनपुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर के साथ ही साथ पश्चिम में सहारनपुर और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट है।

मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार अगस्त महीने में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। सूरज की तपिश इस पूरे महीने बनी रहेगी। बारिश भी उम्मीद से कम ही होगी। तराई बेल्ट में बादल छाए रहे और बरसात हुई। मौसम विभाग ने आज तक के लिए पहले ही हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया था। प्रदेश में कई जगहों पर आज गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना भी है। मौसम में बदलाव के बाद तेज बारिश का अलर्ट भी है। इस दौरान तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

राजधानी लखनऊ से सटे रायबरेली, हरदोई के कुछ इलाकों में भी बारिश का अनुमान है। वहीं बुंदेलखंड के झांसी, बांदा, जालौन, ललितपुर में बादल छाए रहेंगे। बात अगर पश्चिमी यूपी की करें तो आगरा, मथुरा, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद में मौसम साफ रहेगा। वहीं मेरठ, बिजनौर में बादल छाए रहेंगे। सहारनपुर और यहां शामली, मुजफ्फरनगर के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।



Comments