पोस्ट आफिस ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सिर्फ 1500 रुपये जमा करने पर मिलेगा 35 लाख का फायदा, जानें कैसे?


पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना : आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको 35 लाख रुपये का फायदा हो सकता है. यह सरकारी स्कीम आप पोस्ट ऑफिस से ले सकते हैं-

पोस्ट ऑफिस योजना : पोस्ट ऑफिस ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आपने भी पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवा रखा है या फिर आप कोई स्कीम लेने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको 35 लाख रुपये का फायदा हो सकता है. 

ग्राम सुरक्षा योजना : आपको बता दें पोस्ट ऑफिस आज भी निवेश के लिए एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको मोटा फायदा मिलता है. 

1500 के बदले मिलेंगे 35 लाख : बता दें पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना एक तरह की बीमा स्कीम है, जिसमें आपको सिर्फ हर महीने 1500 रुपये का निवेश करना होता है और आप बदले में 35 लाख मिलेंगे. 

जानें क्या है इस स्कीम की खासियत :

-यह पोस्ट ऑफिस की सरकारी बीमा योजना है. 

-19 से 55 साल का कोई भी इस स्कीम का फायदा ले सकता है.

-इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये है.

-इसके अलावा अधिकतम राशि की बात करें तो यह 10 लाख रुपये है.

-इस योजना में आप प्रीमियम राशि का पेमेंट- मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर कर सकते हैं.

-इसके अलावा प्रीमियम के पेमेंट पर 30 दिन की छूट मिलेगी.

लोन का भी मिलता है फायदा : आपको बता दें इस स्कीम में आपको लोन का भी फायदा मिलता है. इसके अलावा आप लोन इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलती है. बता दें आप पॉलिसी लेने के सिर्फ 4 साल बाद ही लोन की सुविधा का फायदा ले सकते हैं. 

कैसे मिलेंगे 35 लाख? : अगर आप इस स्कीम में 19 साल से निवेश करना शुरू करते हैं और 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदते हैं तो आप 55 साल के लिए मंथली प्रीमियम 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा. 

-55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.

-58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.

-60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.

सरेंडर का भी है ऑप्शन : इस स्कीम की खास बात यह है कि आप इस पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं, लेकिन आप 3 साल के बाद में ही सरेंडर कर सकते हैं. 

सा.-zee news





Comments