पोस्ट आफिस : हर महीने केवल 10 रुपये जमा करनेे पर मिलेंगे 16 लाख रुपये


पोस्ट ऑफिस  स्कीम : आजकल हर कोई ऐसे निवेश की अग्रसर हो रहा है, जिसमें उसको निवेश कम करना पड़े और रिटर्न ज्यादा मिले। आज हम पोस्ट ऑफिस के ऐसी स्कीम के बारे में बताना चाहते हैं, जिससे आपको थोड़े ही सालों में 16 लाख की मोटी रकम पा सकते हैं. जानें इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी..

वर्तमान में हर आदमी बचत और निवेश के बारे में सोचने लग गया हैं. इस आधुनिक दौर में आपको अपने बचत के पैसों को समझदारी से निवेश करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके पैसों की वेल्यू को महंगाई धीरे-धीरे खत्म करती चली जाएगी. इसको देखते हुए बीते कुछ सालों में लोगों का झुकाव म्यूचुअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी और स्टॉक मार्केट की ओर बढ़ा है. हालांकि, निवेश के इन मार्गों पर रिस्क काफी ज्यादा होता है. आपकी जरा सी गलती एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है. ऐसे में आपको समझदारी से यहां निवेश करना चाहिए.

इसी कड़ी में आज हम पोस्ट ऑफिस के ऐसी स्कीम के बारे में बताना चाहते हैं, जिससे 10 साल में ही संबंधित व्यक्ति को 16 लाख रुपये का मोटा रकम निश्चित तौर से देती है. साथ ही इस स्कीम को लेने की कोई उम्र सीमा नहीं है. पोस्ट ऑफिस की ये छोटी बचत योजना में आप छोटा निवेश करके तगड़ा फंड जमा कर सकते हैं. वैसे तो ज्यादातर स्कीम का लेना देना बाजार पर होता है पर ये बाजार पर आधारित नहीं है.

जुड़ने के लिए करें ये काम 

पोस्ट ऑफिस की RD योजना से जुड़ने के लिए आपको भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र रखना अनिवार्य है. हालांकि इसमें कोई उम्र सीमा नहीं है. इसमें कोई 10 साल का बच्चा भी निवेश शुरू कर सकता है.. मतलब माता पिता अपने 10 साल के बच्चों के नाम से पोस्ट ऑफिस में खाता खोलकर स्कीम से जुड़ सकते हैं. आपको बता दें डाकघर द्वारा दी जाने वाली आरडी को मध्यावधि बचत योजना के रूप में पेश होती है. जिसके तहत जमाकर्ता कम से कम 5 साल के लिए अपना निवेश करता है. आवर्ती जमा को जोखिम मुक्त माना जाता है. साथ ही इसमें चक्रवृद्धि ब्‍याज हर तीन महीने पर दिया जाता है.

ब्याज दर

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम में मौजूदा समय में सालाना 5.8 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है। यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है। इस स्कीम में ब्याज दर को तिमाही आधार पर कंपाउंड किया जाता है।

कौन खोल सकता है अकाउंट?

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में एक वयस्क या तीन वयस्क तक साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। इसके अलावा योजना में नाबालिग की ओर से अभिभावक या कमजोर दिमाग के व्यक्ति की ओर से अभिभावक खाता खोल सकता है। इसके साथ 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने खुद के नाम में भी अकाउंट खोल सकता है। इस स्कीम में किसी भी संख्या में अकाउंट खोले जा सकते हैं।

100 रुपये से करें शुरू

आपको बता दें इस योजना की कोई भी निवेशक 100 रुपये के साथ खाता खोल सकते हैं और हर महीने कम से कम 10 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. हालांकि आपकी जितनी इच्छा हों आप उतना निवेश कर सकते हैं. उसी हिसाब से आपके पैसों में इजाफा होते रहेगा. इस योजना की खास बात ये है कि अगर योजना के निवेशक की मृत्यु हो जाती है तो उसके जगह पर नॉमिनी का पूरे पैसे मिलते हैं. साथ ही यदि आप चाहें तो आरडी स्‍कीम में बचत खाते में पैसा आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.





Comments