महिलाओं के लिए बेहतरीन मौका, एक आवेदन और फ्री में पाइए सिलाई मशीन


देश की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए सरकार मुफ्त सिलाई मशीन योजना चला रही है. पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 के तहत बिना किसी खर्च के सिलाई मशीन दी जा रही है.

देश की महिलाओं को सरकार मुफ्त में सिलाई मशीन दे रही है. केंद्र सरकार देश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और स्वतंत्र बनाने के लिए कई स्कीमचलाती है. सरकार की कोशिश है कि देश की महिलाएं सशक्त बनें. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना की शुरुआत की है. इस स्कीम तहत देश की महिलाओं को सरकार की ओर से मुफ्त में सिलाई मशीन दी जा रही है. प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ देश की महिलाएं एक आवेदन कर के उठा सकती हैं.

उम्र 20 से 40 साल जरूरी : 

केंद्र सरकार की ये योजना देश के हर एक राज्य की 50 हजार महिलाओं के लिए तैयार की गई है. पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 के तहत बिना किसी राशि के महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की जाती है. इस स्कीम के तहत अप्लाई करने वाली महिलाओं की उम्र 20 से 40 साल होनी चाहिए. अप्लाई करने के बाद महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन मिल जाएगी.

इन राज्यों में चल रही है स्कीम : 

पीएम मुफ्त सिलाई मशीन योजना 2022 फिलहाल देश के कुछ ही राज्यों में चल रही है. इनमें हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों चल रही है. इन राज्यों की महिलाएं इस स्कीम का लाभ उठा सकती हैं.

कौन है इस स्कीम का पात्र : 

-आवेदकों को भारत का नागरिक होना चाहिए। 

-देश में केवल आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं ही इस योजना का लाभ ले सकेंगी। 

-महिला आवेदक के पति की सालाना आय 12 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

-इस योजना के तहत विधवाएं और दिव्यांग महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं और लाभ उठा सकती है। 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन : 

गांव और शहर दोनों जगह की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए आप ऑनलाइन भी आवदेन कर सकते हैं. अगर कोई इस स्कीम के तहत अप्लाई करना चाहता है, तो उसे सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.india.gov.in पर जाना होगा.

वेबसाइट के होम पेज पर आपको सिलाई की फ्री सप्लाई के लिए आवेदन करने के लिए लिंक मिलेगा. लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र के पीडीएफ का प्रिंट निकाल लें और फिर फॉर्म को भर दें. इसके अलावा जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर दें. इसके बाद फॉर्म को संबंधित ऑफिस में जमा कर दें. आपके आवेदन की जांच की जाएगी और अगर आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही पाई गई तो आपको मुफ्त में सिलाई मशीन दे दी जाएगी.

मुफ्त में सिलाई मशीन पाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स : 

आधार कार्ड जन्म तिथि प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो। 




Comments