बलिया। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी के माल्देपुर घाट पर स्नान करते वक्त डूबने से एक बालक की मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। मृत बालक पत्रकार सुरेंद्र गुप्ता व उपेंद्र गुप्ता का छोटा भाई है।
बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के जेपी नगर निवासी शंकर गुप्ता (11) पुत्र सुभाष गुप्ता शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे अपनी बड़ी बहन व भाई के साथ गंगा नदी के माल्देपुर घाट पर स्नान करने गया था। स्नान करते समय शंकर असंतुलित होकर डूब गया। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ पुलिस भी पहुंच गई। काफी खोजबीन के बाद शंकर का शव गंगा नदी से बरामद किया गया।
addComments
Post a Comment