ट्रक की चपेट में आने से दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल


आजमगढ़। जिले के थाना गंभीरपुर क्षेत्र के गोमडीह में दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं 3 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक थाना गम्भीरपुर के बिंद्राबाज़ार निवासी आलोक नाथ (33) पुत्र मुन्ना रावत, उमेश प्रजापति (22) पुत्र राम ब्रीच प्रजापति, निवासी वजीरमलपुर, कोदई यादव (55) पुत्र बलकरन व दीप शिखा (27) पुत्री कोदई यादव, निवासी रानीपुर रजमो पहिलेपुर, अंकित सिंह (25) पुत्र अवधेश सिंह यह सभी लोग आलोक नाथ के जीजा जी की तेरही ओबरा से वापस आ रहे थे, जैसे ही थाना गंभीरपुर क्षेत्र के गोमाडीह गांव के करीब पहुंचे, सामने से आ रही ट्रक चपेट में आ गए, जिससे आलोक नाथ व उमेश प्रजापति की मौके पर मौत हो गई, और अंकित, कोदई यादव व दीप शिखा को गम्भीर स्थित में जिला अस्पताल ले गए जहां स्थित गंभीर है, यह घटना लगभग 1:50 के आसपास की है जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा और मृतकों को पोस्टमार्टम हाउस के लिए दिया गया। वही मृतक उमेश प्रजापति के पिता राम बृक्ष प्रजापति ने थाने में फरार ड्राइवर व वहन के खिलाफ दिया तहरीर। मृतक आलोक अपनी 2 भाई और एक बहन में बहन बड़ी इसके बाद मृतक था, वही उमेश 5 भाइयो में दूसरे नंबर पर था।



Comments