देश के कई राज्यों में विधानसभा और लोकसभा का उपचुनाव होने वाला है, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया है.
नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव होने हैं. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आजमगढ़ लोकसभा सीट से दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को उम्मीदवार बनाया है. वहीं त्रिपुरा के टाउन बोरदोवली विधानसभा सीट से प्रो. डॉ. मणिक साहा, अगरतला से डॉ. अशोक सिन्हा, सुरमा से स्वप्न दास पॉल, जुबराजनगर से मालिना देबनाथ को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है. वहीं आंध्र प्रदेश की आत्मकूर विधानसभा सीट से गुंदलपल्ली भरत कुमार यादव, दिल्ली के राजिन्दर नगर से राजेश भाटिया, झारखंड की मंदर विधानसभा सीट से गंगोत्री कुजुर को प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में सुशील आनंद को उम्मीदवार बनाया है. सुशील आनंद बामसेफ के संस्थापक सदस्यों में रहे बलिहारी बाबू के बेटे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ से 2019 में सांसद चुने गए थे. इसके बाद साल 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीत लिया. इसके बाद अखिलेश ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. इसके चलते आजमगढ़ लोकसभा सीट खाली हो गई है.
बता दें कि दिनेश लाल यादव पिछले चार दिनों से आजमगढ़ जिले में लगातार भ्रमण कर रहे हैं और भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं. हालांकि वह अपने टिकट के प्रति आश्वस्त नजर नहीं आ रहे थे. वहीं, भाजपा के सूत्र बता रहे थे कि पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में दिनेश लाल यादव के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी है. आज यानी कि 4 जून को दिनेश लाल यादव ने ट्वीट कर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की थी.
साभार-news18
addComments
Post a Comment