पूर्व आईएएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इलैक्शन लड़ने का ऐलान किया है
लखनऊ। नवगठित राजनैतिक दल अधिकार सेना के माध्यम से राजनीति में एंट्री करने वाले पूर्व आईएएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बलिया लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह एक बेहतर समाज की स्थापना के लिए लगातार प्रयत्नशील रहने वाले जयप्रकाश नारायण तथा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की धरती की पूरी ईमानदारी एवं तन्मयता के साथ सेवा करना चाहते हैं।
रविवार को पूर्व आईएएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इलैक्शन लड़ने का ऐलान किया है। वीडियो के माध्यम से अपना बयान जारी करते हुए पूर्व आईएएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि वह नवगठित राजनैतिक दल अधिकार सेना के बैनर तले लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को अपने नए राजनैतिक दल अधिकार सेना के गठन का ऐलान करते हुए कहा था कि अधिकार सेना आम नागरिक के अधिकार निहित होने की भावना पर विश्वास करती है और उनकी पार्टी का प्रयास संविधान प्रदत्त शक्तियों को प्रत्येक नागरिक की पहुंच तक लाने का है।
पूर्व आईएएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने बलिया लोकसभा सीट से लोकसभा का इलेक्शन लड़ने का ऐलान करते हुए कहा है कि उन्होंने बलिया लोकसभा सीट को यहां की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की वजह से इलेक्शन लड़ने के लिए चयनित किया है। अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि स्वतंत्रता की लड़ाई में बलिया को देश की आजादी विशेषकर 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में चित्तू पांडे के अधीन अंग्रेजों से आजाद घोषित करने के कारण बागी बलिया के नाम से जाना जाता है।
0 Comments