कार और ट्रक की टक्कर, पांच लोगों की मौत


महाराष्ट्र के सांगली में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर एक कंटेनर ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक एक ही परिवार के थे और कार से जयसिंगपुर जा रहे थे। 

पुलिस ने बताया, सड़क हादसा शनिवार दोपहर सांगली के कासेगांव इलाके में हुआ। कार पुणे से जयसिंगपुर जा रही थी। तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई, जिससे कार सवार पांचो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में सामने आया है कि कार तेज रफ्तार में थी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और टक्कर हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान अरिंजय शिरोटे (35), स्मिता शिरोटे (38), पूर्वा शिरोटे (14), सुनेशा शिरोटे (10) और वीरू शिरोटे (4) के रूप में की है। 




Comments