आपको बताते चलें कि नेशनल हाईवे 730 पीलीभीत बस्ती मार्ग पर जनपद के थाना ईसानगर क्षेत्र के अंतर्गत रोडवेज की अनुबंधित बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें 4 लोगों की मौत होने की खबर है।
बस चालक व ट्रक चालक खलासी व एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत होने की खबर है। वही बस के परिचालक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है। इस हादसे में 20 लोग घायल हुए है।
जिन का इलाज सीएचसी खमरिया व जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रोडवेज की अनुबंधित बस शुक्रवार को धौरहरा से लखीमपुर जा रही थी।
जनपद के ईसानगर थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव के पास धौरहरा की ओर जा रहा ट्रक से बस की सीधी भिड़ंत हो गई। सीधी भिड़ंत में बस चालक बालचंद्र उर्फ़ रानू 40 निवासी हरगांव जिला सीतापुर और जमाल 45 पुत्र छोटा खान नि वासी सिसय्या खीरी की मौत हो गई।
वही ट्रक चालक अवसाफ 32 निवासी कांधला जिला शामली और खलासी सिराजुल 25 निवासी रुद्रपुर उत्तराखंड की भी मौके पर मौत हो गई। इसके अतिरिक्त बस के परिचालक नायब सिंह 40 निवासी इटावा की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने की खबर है।
घटना की सूचना पाते ही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एसपी संजीव सुमन धौरहरा विधानसभा के विधायक विनोद शंकर अवस्थी जिला अस्पताल पहुंचे। वही इस सड़क दुर्घटना में 20 यात्री घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है।
addComments
Post a Comment