दर्दनाक हादसा : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत


बुलंदशहर के गुलाबोठी थाना क्षेत्र में एक कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच जारी है।

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, हादसा गुलाबोठी थाना क्षेत्र में हुआ। फिलहाल हादसे की जांच जारी है। 


हादसा सुबह 5:00 बजे बुलंदशहर से केदारनाथ जा रही स्कार्पियो बुलंदशहर -मेरठ हाईवे पर सड़क किनारे खराब ट्रक में घुसने से एक ही परिवार से 5 लोगों में 02 बच्चे, 01 महिला व 02 पुरुष शामिल हैं और 6 लोग घायल हो चुके हैं। 

जिलाधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन घायलों को इलाज हेतु मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है घायल अब खतरे से बाहर है। 




Comments