हादसा : बच्चे को नदी में डूबता देख परिवार के चार सदस्य बचाने नदी में कूदे, पांचों की हुई मौत


वडोदरा, गुजरात के वडोदरा शहर में नंदोद तालुका के मंडन गांव की करजण नदी में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. बताते हैं कि परिवार का 8 साल का बच्चा पानी में बहने लगा तो उसे बचाने के लिए 4 सदस्य और कूद गये, जो गहरे पानी में चले गये।

नर्मदा जिले के नंदोद तालुका के मंडन गांव में आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता देखने और नदी में स्नान करने आते हैं. इसी के चलते भरूच जिले के जोलवा गांव के रहने वाले एक परिवार के 5 सदस्य यहां घूमने-फिरने आए थे. गर्मी से राहत पाने के लिए सभी नदी में नहाने लगे. इसी दौरान छोटा बेटा नदी में डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए एक-एक कर अन्य चारों सदस्य भी गहराई में चले गए और सभी डूब गए. एक शव तैराकों ने दोपहर तक निकाल लिया था. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी और अन्य 4 शव निकाले.

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

मृतकों में जनकसिंह बलवंत सिंह परमार (35), जिग्निशाबेन जनक सिंह परमार (32), वीरपालसिंह पर्वतसिंह चौहान (27) और खुशीबेन/संगीताबेन वीरपालसिंह चौहान (24) और पूर्वराज जनक सिंह परमार (08), शामिल हैं. सभी भरूच जिले के जोलवा गांव के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.



Comments