दर्दनाक : ट्रक और पेट्रोल टैंकर की भीषण टक्कर, हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत


महाराष्ट्र के चंद्रपुर में चंद्रपुर-मुल रोड पर दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में मजूदरों समेत 9 लोगों की मौत हो गई.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां चंद्रपुर-मुल रोड पर दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई और हादसे में ड्राइवर और मजूदरों समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई. इस भीषण दुर्घटना के बाद कई घंटों तक चंद्रपुर शहर की ओर जाने वाली सड़क जाम रही. हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली.

चंद्रपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार ने कहा, ”चंद्रपुर शहर के पास अजयपुर के निकट डीजल से भरा एक टैंकर लकड़ी के लट्ठों को ले जा रहे ट्रक से टकरा गया. हादसे से वहां भीषण आग लग गई, जिसमें नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.” वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि हादसे के करीब एक घंटे बाद दमकल कर्मी अजयपुर पहुंचे और कुछ घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया. नंदनवर ने बताया कि पीड़ितों के शवों को बाद में चंद्रपुर अस्पताल ले जाया गया.





Comments