बिलासपुर मंडल : 67वें रेलवे सप्ताह समारोह में मंडल के उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को किया गया सम्मानित


बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल द्वारा 67वां रेल सप्ताह समारोह (मंडल स्तरीय) दिनांक 23 अप्रैल 2022 को नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट आडिटोरियम बिलासपुर में गरिमापूर्ण ढ़ंग से मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय एवं मंडल सेक्रो अध्यक्षा अपर्णा सहाय विशिष्ट अतिथि थे।उल्लेखनीय है भारत में पहली बार रेल 16 अप्रैल 1853 को मुम्बई से थाणे के मध्य चलाई गई थी। इस ऐतिहासिक सुनहरी पल तथा रेलवे के उद्भव एवं विकास की गाथा की याद में रेल मंत्रालय सहित सभी क्षेत्रीय रेलवे, वर्कशाप, यूनिटों एवं मंडलों में प्रति वर्ष रेल सप्ताह समारोह मनाया जाता है। इस समारोह में रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विगत वित्तीय वर्ष के दौरान उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाता है।

अतिथियों के स्वागत पश्चात् पारंपरिक ढंग से मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय एवं मंडल सेक्रो अध्यक्षा अपर्णा सहाय विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 वेदिश धुवारे, मंडल सेक्रो की उपाध्यक्षा अंजु बाला, सुषमा धुवारे अन्य सदस्याएं, सभी शाखाधिकारी, अन्य अधिकारीगण, यूनियन एवं एशोसिएशन के पदाधिकारियों सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे। समारोह में सर्वप्रथम वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी प्रदीप मिश्रा द्वारा मंडल के सभी विभागों द्वारा किए गए कार्यों व गत वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। इस विशेष अवसर पर यूनियन एवं एसोशिएशनों के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्य अतिथि आलोक सहाय ने सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को रेल सप्ताह की शुभकामनाएं दी तथा पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि बिलासपुर मंडल द्वारा विकास की दिशा में वर्ष दर वर्ष नये-नये कीर्तिमान स्थापित करने में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। मुझे यह बताते हुये अपार प्रसन्नता हो रही है कि मंडल के समर्पित रेलकर्मियों के सम्मिलित, सतत एवं अनुशासित प्रयास तथा कुशल प्रबंधन से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में भी अपने ठोस इरादों के बदौलत हमने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 159.54 मिलियन टन माल लदान करते हुये भारतीय रेलवे का सर्वाधिक माल लदान करने वाला मंडल होने का कीर्तिमान स्थापित किया है। साथ ही माल ढुलाई आय के आंकड़ों में उच्च गति को बनाये रखते हुये हमने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 18274.01 करोड़ रूपये माल ढुलाई राजस्व अर्जन कर नई उपलब्धि हासिल की है जो कि मंडल द्वारा किसी भी वित्तीय वर्ष में किया गया अब तक का सर्वाधिक माल ढुलाई राजस्व अर्जन है। इसके लिये उन्होंने मंडल रेल परिवार के सभी सदस्यों एवं उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि के संबोधन पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसके अंतर्गत एस ई सी आर के कल्चरल टीम द्वारा स्वागत गीत, वाद्य संचलन तथा रेलवे स्कूल के बच्चो द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात मंडल के विभिन्न विभागों के 170 कर्मचारियों को व्यक्तिगत एवं 19 समूह पुरस्कार मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय के करकमलों से प्रदान किया गया। जिसमें लेखा विभाग से 04, वाणिज्य विभाग से 10, शिक्षा विभाग से 07, सुरक्षा से 06, चिकित्सा से 05, संरक्षा से 02, नागरिक सुरक्षा से 01, सेंटजान से 02 स्टोर से 01, यांत्रिक से 15, विद्युत विभाग (परिचालन) से 20, विद्युत विभाग (सामान्य) से 08, विद्युत विभाग (टीआरडी) से 10, इंजीनियरिंग विभाग से 22, खेल से 02, स्काउट गाइड के 02 एससी/एसटी एसोशिएशन से 02 ओबीसी एसोशिएशन से 02 विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र से 02, सामान्य प्रशासन से 04, संकेत एवं दूरसंचार से 10, परिचालन से 21, कार्मिक विभाग से 05, विधयुत लोको शेड से 05 तथा दपूमरे मजदूर कांग्रेस से 02, कर्मचारी शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन मनीषा दीक्षित ने किया तथा आभार प्रदर्शन सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जे. एस. टाटा ने किया.




Comments