देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए सूबे की योगी सरकार ने लखनऊ समेत प्रदेश के सात जिलों में सार्वजानिक जगहों पर फिर से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इनमें 6 जिले नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) में आते हैं।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों को चलते प्रदेश सरकार ने सात जिलों में मास्क को दोबारा से अनिवार्य कर दिया है। इन जिलों में गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और राजधानी लखनऊ का नाम शामिल है। इसके साथ ही बताया गया कि पिछले 24 घंटे गौतम बुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में करीब 10 कोरोना के मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में 500 फीसदी बढ़ा कोरोना : दिल्ली में एक सर्वे एजेंसी की तरफ से दावा किया गया है कि राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में 500 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। लोकलसर्कल्स ने कहा कि हमारे सर्वे सामने आया है कि पिछले 15 दिनों में कोरोना के मामलों में 500 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
-जनसत्ता
addComments
Post a Comment