प्रॉपर्टी के लिए भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप


गाजियाबाद। प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई के खून से अपने हाथ रंग लिए। बड़े भाई को छोटे ने सब्जी काटने वाले चाकू से ही गोदकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार को जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला शहीद नगर में रहने वाले 28 वर्षीय सुलेमान का अपने छोटे भाई अमान के साथ विवाद हो गया। सवेरे के समय तकरीबन 9.30 बजे सुलेमान जब ऊपर के कमरे में सो रहा था तो वह नींद से जागने के बाद नीचे के कमरे में आया तो इसी दौरान छोटे भाई के साथ उसका झगड़ा हो गया। छोटे भाई अमान ने रसोई घर में रखा सब्जी काटने वाला चाकू उठाया और बड़े भाई के पैर में दे मारा। इसके बाद भी छोटे भाई का दिल नहीं भरा और उसने बड़े भाई के शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। जिससे सुलेमान बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। परिवार के लोग सुलेमान को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार की महिला ने बताया है कि दोनों भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा चल रहा था। सुलेमान कोई काम धंधा भी नहीं करता था इसे लेकर भी दोनों भाइयों में अक्सर कलह चलती रहती थी। इंस्पेक्टर नागेंद्र चौबे ने बताया है कि आरोपी अमान को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





Comments