मुरादाबाद मंडल से चलने वाली कई ट्रेनों में जनरल टिकट से होली के अवसर पर यात्री यात्रा कर पाएंगे। आपको बता दें कि सोमवार के दिन से अवध आसाम समेत पांच ट्रेनों में जनरल टिकट की बिक्री शुरू कर दी गई है। जनरल टिकट की बिक्री शुरू होने से बिहार असम और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होने लगा है।
रेलवे बोर्ड ने एक मार्च से एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर की सुविधा शुरू करने का अधिकार जोनल रेलवे को सौंपा था। जोनल रेलवे ने अपने क्षेत्र में चलने वाली ट्रेनों का आरक्षित टिकट बुक हो ने क्या आदेश जारी करने के बाद अब ऑनलाइन आरक्षण की व्यवस्था खत्म कर दी है।
आदेश दिया गया है कि अब जनरल टिकट पर यात्रा शुरू कर दी जाए। मुरादाबाद मंडल में गुजरने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों में मध्य जून तक जनरल टिकट से सफर करने की अनुमति मिल जाएगी। आपको बता दें कि पहले चरण में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने डिब्रूगढ़-लालगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम एक्सप्रेस और कामाख्या-जैसलमेर, कांठगोदाम-भगत की कोठी के बीच चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस, भगत की कोठी-कामाख्या के बीच चलने वाली एक्सप्रेस, किशनगंज-अजमेर के बीच चलने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस में सोमवार से जनरल टिकट पर सफर करने आदेश जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि रेलवे के द्वारा यह आदेश जारी करने के बाद अब यूपी बिहार पश्चिम बंगाल सहित आसाम के लोगों को भी काफी लाभ होगा।
इन ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर कर सकेंगे यात्रा :
अवध असम एक्सप्रेस
कामाख्या-जैसलमेर एक्सप्रेस
रानीखेत एक्सप्रेस
भगत की कोठी-कामाख्या के बीच चलने वाली एक्सप्रेस
गरीब नवाज एक्सप्रेस
addComments
Post a Comment