बलिया : भाई ने भाई के लड़के को उतारा मौत के घाट

 


जमीनी विवाद को लेकर एक कि मौत और कई घायल

बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत रामपुरचिट में भाई ने अपने सगे भाई के लड़के को रम्मा से मारकर मौत के घाट उतार दिया। स्व. दीनानाथ गोंड के दो पुत्र वकील गोंड व बड़क गोंड दोनों सगे भाई थे दोनों भाई में काफी दिन से जमीनी विवाद चल रहा था। बड़क के लड़के धर्मेन्द्र गोंड व लड़की रम्भा, सम्भा ने मिलकर वकील के लड़के को रम्मा से मार कर मौत के घाट उतार दिया और मौके पर मौत हो गई। 

आप को बताते चले कि जमीनी विवाद काफी दिन से चल रहा था लेकिन गाँव की राजनीति के दो पक्ष अपनी राजनीति चमकाने में लगे थे आखिर भाई भाई में विवाद ही करा दिए और भाई के लड़के ने रम्मा से मार दिया जिसमें वकील गोंड के लड़के को लगा और मौके पर मौत हो गई। 

घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। चितबड़ागांव थाना SHO ने जीवित होने की आशंका पर नरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया लेकिन नरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने जिला चिकित्सालय बलिया रेफर कर दिया। मामले में छानबीन चल रही बड़क गोंड के पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की करवाई खबर लिखने तक नही हुई है। 



Comments