उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी, जाने कब तक मिलेगा ठंड से राहत


पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है जिसके बाद से पारा काफी ज्यादा गिर गया है. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार वेस्ट बंगाल राजस्थान हरियाणा सभी शहरों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं. बारिश के कारण प्रदेश में ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में बारिश हो रही है. आने वाले दिनों में प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा और ठंड में बढ़ोतरी होगी. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है जिसके बाद से उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में शीतलहर की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.

बता दें कि दो-तीन दिनों से लगातार बारिश और ओले गिरने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. खेतों में लगे आलू मटर और दलहन की फसल को पानी के कारण सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. फसल बर्बाद होने के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है.

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद से उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चल रही है और साथ ही साथ बारिश हो रहा.लगातार होने वाली बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में सड़कों पर पानी भर गया है.

मौसम विभाग का अलर्ट : 

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 6 फरवरी तक प्रदेश में बारिश होने की आशंका है. फरवरी के दूसरे सप्ताह में भी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी. फरवरी के तीसरे सप्ताह से ठंड में राहत मिलती दिखेगी.

साभार-Gorakhpur Live News






Comments