2022 की शुरुआत से देश-प्रदेश में शीतलहर चल रही है। कुछ दिनों के राहत के बाद आए दिन बादल मंडराने से देश के ख़ासकर ऊपरी राज्यों में ठंड बढ़ गई है। उत्तर भारत में मध्य और पश्चिम भारत में हवा के झोकों से ठिठुरन बढ़ गई है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक खतरनाक शीतलहर का दौर कुछ राज्यों में आज से खत्म हो सकता है।
हालांकि हिमाचल, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में आज बादल मंडराने की ख़बरें सामने आ रही हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इस आख़िरी बारिश के बाद इन पहाड़ी राज्यों में शीतलहर कम हो सकती है। लिहाज़ा उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी। लेकिन पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार के लोगों को बेमौसम बारिश परेशान कर सकती है। IMD ने 2 से 4 फरवरी के दौरान देश के इन हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में आने वाले दो दिनों में तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है, जबकि पूर्वी भारत में फिलहाल तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएंगे। पंजाब, पूर्वी राजस्थान और यहां के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। लेकिन संभावना है कि अगले 24 घंटों के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।
इन इलाकों में होगी बारिश :
स्काइमेट वेदर के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित देश के पूर्वी हिस्सों में एक बार फिर बेमौसम बारिश हो सकती है। इन इलाकों में 3 फरवरी से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और 5 फरवरी तक जारी रह सकती है। इतना ही नहीं 4 फरवरी को गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी झारखंड के कुछ हिस्सों और उत्तरी ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है। 9 और 11 जनवरी के दौरान और फिर 21 से 24 जनवरी के बीच बेमौसम बारिश हो चुकी है। पूर्वी भारत में बेमौसम बारिश का ये तीसरा दौर होगा।
addComments
Post a Comment