जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में कोतवाली जौनपुर पुलिस, SOG व सर्विलांस टीम द्वारा दिनांक 03.02.2022 को रसूला बाद तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चेकिंग के दौरान चौकियाधाम की तरफ से आ रही लाल- नीली बत्ती लगी एस-क्रास गाड़ी नं0 UP-32-BG-6626 को ससम्मान व मर्यादित ढंग से रोकने पर वाहन चालक द्वारा स्वयं को ACS HOME का रिश्तेदार बताते हुए पुलिस को अपने प्रभाव मे लेना चाहा।
उस व्यक्ति का व्यवहार (वाडी- लैन्गवेज) अधिकारी सदृश न होकर संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा E-चालान एप के माध्यम से गाङी के नम्बर प्लेट UP32 BG 6626 को चेक किया गया तो इस रजिस्ट्रेशन नम्बर पर Owner का नाम Excutive Engineer LKO Division, Sharda canal प्रदर्शित हुआ, तथा गाङी Swift Dzire होना अंकित पाया गया।
वाहन के कागजात तलब करने पर दिखाने से कासिर रहा। कड़ाई पूर्वक नाम पता पूछने पर अपना नाम हिमान्शु कन्नौजिया पुत्र गुलाब कन्नौजिया निवासी भेटावर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर बताया।
नियमानुसार जामा तलाशी से एक अदद लैप-टाप(Lenovo), एक अदद आई-पैड, तीन अदद मोबाईल फोन (दो मोबाईल मे Fun call app installed है, जिसके माध्यम से CUG NO क्रिएट करके काल करता है ) तथा 6 अदद ATM CARD,एक अदद पिस्टलनुमा लाईटर तथा 3340/-रूपये बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार हिमान्शु कन्नौजिया ने बताया कि साहब मै कूटरचित सरकारी नम्बर प्लेट लगाया हूँ ताकि यह गाङी प्रशासनिक अधिकारी की लगे। बरामदशुदा लैपटाप I-PAD व मोबाइल फोन के बारे मे पूछने पर बताया कि साहब सैमसंग S-21 मे मै FUN CALL APP install करके ACS होम के नम्बर से प्रशासनिक अधिकारियों के CUG NUMBER पर काल करके अपने को ACS होम बताते हुए जायज-नाजायज काम करवाने के लिए दबाव बनाता था और इसी APP के माध्यम से विभिन्न पुलिस अधिकारियों व अन्य लोगो को काल करके उनके सम्बन्धियों की सचिवालय मे नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेता था।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 52/2022 धारा 419/420/467/468/471भादवि0 व 67 आई0टी0एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त :
1. आपराधिक इतिहास – अभियुक्त हिमांशु कन्नौजिया
2. मु0अ0सं0 52/18 धारा 354 (क)/506 भादवि0 थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 51/2022 धारा 406/420 भादवि0 थाना कोतवाली जौनपुर।
4. मु0अ0सं0 52/2022 धारा 419/420/467/468/471भादवि0 व 67 आई0टी0एक्ट थाना कोतवाली जौनपुर।
गिरफ्तारी/बरामदगी टीम सतीश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर मय हमराह।
व0उ0नि0 रमेश कुमार यादव थाना कोतवाली जौनपुर।
उ0नि0 रोहित कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी भण्डारी मय हमराही।
उ0नि0 आदेश त्यागी SOG प्रभारी मय टीम।
उ0नि0 रामजनम यादव सर्विलांस सेल प्रभारी मय टीम।
addComments
Post a Comment