चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी : अगर आप छोटा निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम की यह योजना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है।मौजूदा समय में लोगों की बचत और निवेश में दिलचस्पी बढ़ी है। बच्चे के जन्म के साथ ही कई माता-पिता उसके भविष्य के लिए योजनाएँ बनाने लगते हैं। एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी आपके बच्चो के लिए सही साबित हो सकता है। इस प्लान में निवेश कर आप अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित बना सकते हैं।
चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी में किया गया निवेश आपके बच्चे के लिए बाल दिवस का एक बेहतरीन तोहफा साबित होगा। क्योंकि इस योजना के तहत आपको 19 लाख रुपये की एकमुश्त राशि मिलेगी। जिसके बाद आप टेंशन फ्री हो जाएंगे। क्योंकि इसका निवेश बहुत छोटा है। भारतीय जीवन बीमा निगम की इस योजना में निवेश करने के लिए आपको रोजाना सिर्फ 150 रुपये की बचत करनी होगी।
एलआईसी की पॉलिसी में निवेश करने पर ग्राहकों को कई फायदे दिए जाते हैं। आज के समय में कहीं न कहीं माता-पिता की आर्थिक योजना के केंद्र में उनके बच्चे भी शामिल हैं। कई लोग बच्चों की शिक्षा, शादी और अन्य खर्चों के लिए भी कहीं न कहीं निवेश कर देते हैं। तो यह चिल्ड्रन मनी बैक प्लान विकल्प आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है।
क्या है यह पॉलिसी :
जीवन बीमा निगम की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान 25 वर्षों के लिए की जाती है ! साथ ही आपको मैच्योरिटी राशि किश्तों में मिलती है। पहला, जब बच्चा 18 साल का हो, तब सम एश्योर्ड का 20%, दूसरी बार 20 साल की उम्र में सम एश्योर्ड का 20% और तीसरी बार 22 साल की उम्र में सम एश्योर्ड का 20%. और जब बच्चा 25 साल का हो जाता है तो पॉलिसी मैच्योर हो जाती है।
फिर बीमा राशि का 40% और बोनस का भुगतान किया जाता है। इस चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी में अगर आप 18वें, 20वें या 22वें साल में पैसा वापस नहीं चाहते हैं। तो आप इसे मैच्योरिटी पर ले सकते हैं। यह बीमा लेने की आयु 0 से 12 वर्ष है। इस एलआईसी चिल्ड्रन मनी बैक प्लान में न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये है जबकि अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है। इस प्लान में प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर-विकल्प भी उपलब्ध है। इसका कुल कार्यकाल 25 वर्ष है।
क्या है इस पॉलिसी की खासियत :
1. यह पॉलिसी लेने की आयु सीमा शून्य से 12 वर्ष है।
2. 60 प्रतिशत पैसा किश्तों में और 40 प्रतिशत बोनस के साथ मैच्योरिटी के समय मिलता है।
3. भारतीय जीवन बीमा निगम के तहत न्यूनतम बीमा जो लिया जा सकता है। वह 1,00,000 रुपये है और अधिकतम सीमा अनिश्चित है।
4. यदि किश्तों का भुगतान नहीं किया जाता है, तो ब्याज सहित एकमुश्त राशि दी जाती है।
चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी रकम के साथ बोनस भी :
एलआईसी चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी के तहत बीमित व्यक्ति को बीमा राशि का 20-20 प्रतिशत मनी बैक टैक्स के रूप में मिलता है। इसके साथ ही जब बच्चा 25 साल का हो जाता है तो उसे पूरी रकम वापस कर दी जाती है। और शेष 40 प्रतिशत राशि के साथ बोनस भी दिया जाता है। इस प्लान में इस तरह निवेश करने से आपका बच्चा वयस्क होते ही करोड़पति बन जाएगा।
सिर्फ 150 रुपये बचाएं :
बच्चे के भविष्य के लिए शुरू किए गए इस चिल्ड्रन मनी बैक प्लान की किस्त सालाना 55,000 रुपये आती है। 365 दिनों के हिसाब से देखा जाए तो 25 साल में आपको कुल 14 लाख रुपये जमा करने होते हैं। वहीं मैच्योरिटी पर आपको कुल 19 लाख रुपये मिलते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि यह नियम तभी लागू होता है जब इस अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु नहीं होती है। अगर आप पैसा नहीं निकालना चाहते हैं तो आपको भारतीय जीवन बीमा निगम की इस पॉलिसी की मैच्योरिटी पर ब्याज सहित पूरी रकम मिल जाएगी।
addComments
Post a Comment