मौसम एलर्ट : सर्दी से कांपा उत्तर भारत, इन इलाकों में होगी बारिश


नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में तापमान नीचे गिरने से सर्दी का तांडव देखने को मिल रहा है। बढ़ती ठंड से जिंदगी की रफ्तार कांप रही है। दक्षिणी भारत के कुछ राज्यों में बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कुछ इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। 

आईएमडी के मुताबिक यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अगले तीन-चार दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश और भीषण ठंड की स्थिति की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि 21-23 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई है। 

22 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश में 21-23 जनवरी के दौरान 22 जनवरी को अधिकतम तीव्रता के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। 

22 जनवरी को इस क्षेत्र में बिजली के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। पूर्वोत्तर में, मौसम कार्यालय ने 20-22 जनवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की भविष्यवाणी की है।

अगले 2 दिनों के दौरान राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में घने से बहुत घने कोहरे की भविष्यवाणी की है। 

विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंडे दिन से लेकर भीषण सर्दी तक रहने की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में और अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान में ठंड के दिनों की स्थिति और उसके बाद कम हो जाएगी।

साभार-News 24




Comments