पोस्ट ऑफिस में उपभोक्ताओं के लिए कई तरह के स्कीम हैं जिनमें छोटी-छोटी बचत करते आप लखपति बन सकते हैं, ऐसी ही स्कीम का नाम है पीपीएफ स्कीम , इसमें आपके द्वारा जमा राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है...
पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित स्कीम में निवेश करना सबसे सुरक्षित माना जाता है, इसमें जमा पर गारंटीड रिटर्न मिलता है। यदि आप भी हर महीने बचत करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम में निवेश करें। इसमें शानदार रिटर्न मिलता है। इसमें आप सालाना अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए तक जमा कर सकते हैं, यानी हर महीने के 12 हजार 500 रुपए। हर दिन के हिसाब से देखा जाए तो यह राशि 400 रुपए पड़ता है। यदि आप हर महीने 12500 रुपए इस स्कीम में जमा करते हैं तो आपको ज्यादा फायदा मिलता है। इसमें 15 वर्ष तक रुपए प्रतिमाह जमा करने पर अंत में आपको 40 लाख 70 हजार रुपए मिलेंगे।
7.1 प्रतिशत मिलता है ब्याज : पोस्ट ऑफिस द्वारा समय-समय पर कई तरह के स्कीम उपभोक्ताओं के लिए चलाए जाते हैं, इनमें एक निश्चित राशि हर माह जमा करने पर मोटा मुनाफा मिलता है। पोस्ट आफिस की पीपीएफ स्कीम में हर माह 12 हजार 500 रुपए जमा करने पर 15 वर्ष के अंत में मेच्योरिटी राशि करीब 41 लाख रुपए मिलेगा। पोस्ट ऑफिस द्वारा उक्त राशि पर 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाता है। यह हर साल राशि बढऩे के साथ चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में मिलता है।
ये है 40.70 लाख रुपए मिलने का गणित : पीपीएफ स्कीम में आप हर दिन 400 रुपए यानी महीने में 12 हजार 500 रुपए जमा करते हैं तो साल का डेढ़ लाख रुपए होता है। 15 साल तक जमा करने पर आपके द्वारा निवेश की गई राशि 22 लाख 50 हजार रुपए होगी। इसपर 7.1 प्रतिशत के चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) के हिसाब से आपको 18 लाख 20 हजार रुपए ब्याज के मिलेेंगे। ऐसे में अंत में आपको मेच्योरिटी राशि 40 लाख 70 हजार रुपए मिल जाएंगे।
25 साल में मिलेंगे 1 करोड़ रुपए : यदि आप इस स्कीम में 25 सालों तक प्रतिमाह 12 हजार 500 रुपए जमा करते हैं तो अंत में आपको 1 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसमें आपके द्वारा जमा राशि 37 लाख 50 हजार होगी, जबकि 7.1 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से ब्याज लाभ 62.50 लाख होगी। ऐसे में आपको मेच्योरिटी पर 1 करोड़ रुपए मिल जाएंगे।
addComments
Post a Comment