नाराज पितृों को करना चाहते हैं प्रसन्न, शनि अमावस्या के दिन कर लें बस ये काम



पितृ दोष लगने पर व्यक्ति के जीवन से उन्नति, तरक्की औप शांति चली जाती है. किसी कारणवश जब पितृ नाराज हो जाते हैं तो पितृ दोष लगता है. ऐसे में शनि अमावस्या के दिन पितृ दोष से मुक्ति पा सकते हैं.

अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. ऐसे में सोमवार, मंगलवार और शनिवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. मार्गशीर्ष माह में पड़ने वाली अमावस्या इस बार शनिवार के दिन पड़ रही है. इस बार 4 दिसंबर, शनिवार के दिन अमावस्या है. शनिवार होने के कारण इसे शनैश्चरी अमावस्या  2021 या शनि अमावस्या कहा जाता है. अमावस्या के दिन पितृों का खुश करके पितृ दोष से मुक्ति पाई जा सकती है. पितृ दोष लगने पर व्यक्ति के जीवन से उन्नति, तरक्की औप शांति चली जाती है. किसी कारणवश जब पितृ नाराज हो जाते हैं तो पितृ दोष लगता है. ऐसे में शनि अमावस्या के दिन पितृ दोष से मुक्ति पा सकते हैं. आइए जानते हैं पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए शनि अमावस्या के दिन क्या करना चाहिए.

शनि अमावस्या पर पितृ दोष से मुक्ति पाने के उपाय :

– शनि अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पितृों को याद करें. इसके साथ ही उन्हें काले तिल और जल से तर्पण दें.

– पितृों को खुश करने के लिए आप शनि अमावस्या के दिन श्राद्ध और पिंडदान भी कर सकते हैं. इस दिन ब्राह्मणों को भोजन भी कराना जाता है साथ ही इस दिन कौवे को भी भोजन कराएं.

– पितृ दोष से मुक्ति पाने से किए शनि अमावस्या की शाम को किसी मंदिर के पास पीपल के पेड़ को गाय का दूध और जल मिलाकर अर्पित करें, फिर पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं.

– इस दिन शिव मंदिर में जाकर गाय के दूध और गंगा जल से शिवलिंग का अभिषेक करें. फिर बेलपत्र, भांग, धतूरा, फूल, फल, मदार पुष्प आदि अर्पित करें.



Comments