बलिया : भारतीय वैश्य चेतना महांसभा के बैनर तले वैश्य महाकुंभ 2021 संपन्न



बलिया। भारतीय वैश्य चेतना महां सभा के बैनर तले वैश्य महाकुंभ का बापू भवन के सभागार में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गांधी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जैकिशन साहू पूर्व मंत्री, विशिष्ट अतिथि सतीश गांधी अजय कुमार चेयरमैन अमिला मऊ विजय लक्ष्मी प्रदीप जायसवाल आदि रहे। इस महाकुंभ में वैश्य समाज के अन्य जनपदों से आये अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि वैश्य समाज के लोग राजनीति में अपनी भागीदारी नही निभायेगे तब तक अपने समाज का उत्थान नहीं कर सकते। क्यों हर ताले की चाबी राजनीति है। विशिष्ट अतिथि सतीश गांधी ने बताया कि संगठन का 45 जनपदों में विस्तार किया जा सकता है। महाकुंभ सभा को अजय कुमार, समाज के आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हुए विजय लक्ष्मी ने कहा कि वैश्य समाज की महिलाओं को भी राजनीति में आना होगा। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल ने कहा कि देश में 65 प्रतिशत आबादी समाज के युवाओ की है। इस अवसर पर महाकुम्भ में वैश्य समाज के लोग उपजातियों में भी विवाह करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अमीर चन्द्र गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, मनोज केशरी, दीलिप कुमार, सुनील परख, विद्याशंकर प्रसाद आदि शामिल रहे। संचालन प्रदीप गुप्ता ने किया।




Post a Comment

0 Comments