बलिया : पत्रकार सनन्दन उपाध्याय के पिता का हुआ निधन, शोकाकुल परिवार


बलिया। ग्राम+पोस्ट-चौरा, ब्लॉक-सोहॉव, थाना-नरही जिला-बलिया के रहने वाले पत्रकार सनंदन उपाध्याय के पिता श्री हरि नारायण उपाध्याय का 19 नवम्बर 2021 को निधन हो गया, जिससे पूरे परिवार में तथा पत्रकार समूह में शोक की लहर दौड़ गई, इस स्थिति को देखते हुए अंतिम संस्कार 20 नवंबर 2021 को हुआ परंपरागत नियम के अनुसार 1 दिसंबर 2021 को ब्रह्म भोज का कार्यक्रम रखा गया है। आप ब्रह्म भोज में सादर आमंत्रित हैं। 



Comments