अकसर नींद में हम लोग जो देखते हैं वे सुबह तक या तो भूल जाते हैं या फिर धुंधला-सा ही याद रह जाता है. लेकिन कई बार देखे गए कुछ सपने दिनभर दिमाग में चलते रहते हैं. इस में से एक है सपनों में भगवान को देखना. कई बार रात को सपने में भगवान का दिखना कुछ संकेत देता है, जिसे हम जानकारी न होने के कारण नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपनों में देवी-देवताओं का दिखना कुछ संकेत दे जाता है. अलग-अलग देवी-देवताओं के सपने में दर्शन देने का अलग मतलब होता है. आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में किस देवी-देवता के दिखने का क्या संकेत होता है.
जब सपनों में दर्शन दें देवी-देवता :-
शिवलिंग का दिखना : अगर किसी व्यक्ति को सपने में शिवलिंग के दर्शन होते हैं, तो समझ लेना कि आपकी जिंदगी की सभी परेशानियां समाप्त होने वाली हैं. साथ ही आपको पैसा और खूब पहचान मिलने वाली है. वहीं अगर आपको सपने में शिवजी के दर्शन होते हैं तो समझ लेना कि आपका अच्छा समय आने वाला है.
मां दुर्गा का सपने में दिखना : स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर सपने में लाल रंग के वस्त्र में मां दुर्गा दिखाई दे तो आपके जीवन में कुछ शुभ होने वाला है. जिंदगी के किसी भी क्षेत्र में आपकी किस्मत चमकने वाली है. फिर चाहे वे पारिवारिक जिंदगी हो या फिर करियर. लेकिन अगर मां दुर्गा के साथ अगर आपको दहाड़ता हुआ शेर दिखाई दे तो समझ लेना कि यह किसी समस्या के आने का संकेत दे रहा है.
भगवान राम के दर्शन होना : अगर सपने में भगवान श्री राम के दर्शन होते हैं तो समझ लेना कि आपकी जिम्मेदारी बढ़ने वाली है. कहते हैं कि ऐसा सपना तरक्की दिलाता है.
भगवान कृष्ण का सपने में दिखना : स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भगवान कृष्ण दिखें तो आपके जीवन में प्रेम के फूल खिलने का संकेत है. इतना ही नहीं, ये किसी सफलता की ओर इशारा भी देता है.
मां लक्ष्मी का सपना आना : वैसे तो मां लक्ष्मी के सपने में दिखने से पता ही चल रहा कि इसका क्या संकेत हैं. लेकिन हम फिर भी स्वप्न शास्त्र के अनुसार बता देते हैं कि अगर कमल के आसन पर बैठी मां लक्ष्मी सपने में दिखाई दें तो व्यक्ति को बेशुमार धन की प्राप्ति होने वाली है. वहीं, अगर किसी कारोबारी को ऐसा सपना दिखे तो उसे बहुत बड़ा धन लाभ होने वाला है.
भगवान विष्णु का सपने में आना : स्वप्न शास्त्र के अनुसार भगवान विष्णु का सपने में आना बहुत बड़ी बात है. अगर सपने में भगवान विष्णु के दर्शन होते हैं तो मान लीजिए कि आपकी किस्मत चमकने वाली है. यह कोई बड़ी सफलता मिलने का संकेत है.
addComments
Post a Comment