बलिया का रहने वाला बृजेश गिरि की सड़क दुर्घटना में हुई मौत



बलिया। थाना फेफना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम एकवारी मठिया निवासी ड्राइवर बृृृजेश गिरि (उम्र 25 वर्ष) पुत्र बंशीधर गिरि बिना बताए (बोलेरो) गाड़ी लेकर निकल गए जब गाड़ी लड़ने की सूचना मिली तो गाँव वालों में कोहराम मच गया। 

आप को बता दे कि बृजेश गिरि का सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। ये घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। सड़क दुर्घटना जिला गाजीपुर थाना करीमुद्दीनपुर अंतर्गत लठ्ठूडीह (विसम्भरपुर धर्म कांटा) के सामने हुआ है। घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह पता कर बृजेश गिरी के पिता वंशीधर गिरी तथा उनके परिजनों को दी गई। परिजनों के पता चलने पर आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



Comments