लखनऊः 14 अगस्त 2021। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें देश प्रेम, भाईचारा व आपसी सद्भाव बनाए रखने तथा देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने का संदेश देता है ।
उन्होने कहा है कि इस अवसर पर देश के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, त्याग और संघर्ष पर प्रकाश डाला जाए, ताकि नयी पीढ़ी में एक नई चेतना जागृत को और देश प्रेम की भावना और अधिक बलवती हो।
उन्होंने अपील की है कि कोविड -19 के दृष्टिगत मानव श्रृंखला न बनाई जाय तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत किया जाय।
addComments
Post a Comment