शराब के लिए नही दिये पैसे तो बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला


कानपुर। शराब पीने के लिए रुपए देने से मना कर देने पर कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को कुल्हाड़ी से हमला करते हुए मार डाला। इस दौरान अपने पति को बचाने आई वृद्ध मां को भी आरोपी शराबी बेटे ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने पर दौडी पुलिस ने बाप की हत्या करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बेटे के हमले से घायल हुई मां को पुलिस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद ने बताया है कि शिवराजपुर के ईश्वरी पुरवा गांव में रहने वाले 80 वर्षीय मेवालाल और उनकी पत्नी शिवकली घर के बाहर चारपाई पर शनिवार की रात को लेटे हुए थे। इस दौरान बेटे विजय नारायणपुर उर्फ गिन्नी ने अपने पिता से शराब पीने के लिए रुपए मांगे तो पिता ने देने से मना कर दिया। शराब के लिये रूपये नही देने से झल्लाये विजय नारायण की अपनी माता और पिता के साथ कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना आगे तक बढ़ गया कि विजय नारायण घर के अंदर गया और वहां से कुल्हाड़ी उठाकर ले आया तथा आते ही गुस्से में पिता पर हमला बोल दिया। सिर पर धारदार कुल्हाड़ी का वार लगने से मेवालाल के शरीर से खून का फव्वारा फूट पडा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव कराने आई उनकी पत्नी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई। रात में चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बुजुर्ग दंपत्ति को लहूलुहान हालत में देख कर बुरी तरह से दंग रह गए। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद शिवराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घायल हुई मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।


Comments