कल्याण सिंह जी दिल के अच्छे और कठोर निर्णय लेने वाले राज नेता थे : जनक पांडे


बलिया। बलिया टैक्स बार के सदस्य एवं युवा कर अधिवक्ता जनक पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय स्वर्गीय श्री कल्याण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की, युवा अधिवक्ता ने हिंदू ह्रदय स्वर्गीय श्री कल्याण सिंह जी के जीवनी एवं श्री राम जन्मभूमि राम मंदिर का रास्ता प्रशस्त करने में उनकी अहम भूमिका का वाख्यां किया एवं बताया की श्री सिंह बिना किसी मोहमाया के एवं पद की प्रतिष्ठा का लालच किए बिना अपने सरकार की तिलांजलि दे दी थी एवं हुई उस समय की गलतियों को अपने ऊपर ले लिया जिसके कारण आज राम मंदिर का रास्ता प्रशस्त हुआ था, ऐसे हिंदू सम्राट की कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता एवं उनका योगदान उत्तर प्रदेश के विकास में एवं शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत रहा है। उन्होंने जात पात के ऊपर उठकर हर वर्ग का अपने शासन में ख्याल रखा एवं खास तौर पर शिक्षा के प्रति उन्होंने एक अलग अलख जगाई थी। कल्याण सिंह जी दिल के बहुत अच्छे और कठोर निर्णय लेने वाले छवि के राज नेता थे, और कठोर फैसले लेने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने  पद के लिए कभी सत्ता का दुरपयोग नहीं किया था और हिंदुत्व विचार धारा से कभी अलग नही हुए, एवम हिंदुओं का सम्मान बरकरार रखा और हिंदू जनभावना का आदर किया। 



Comments