बलिया में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 4 बीडीओ भेजे गए गैर जनपद, 16 इधर से उधर


बलिया में पिछले कुछ दिनों से तबादलों का दौर जारी है। अब जिले में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। इसी बीच अपर मुख्य सचिव ने जिले में तैनात चार बीडीओ का गैर जनपद तबादला कर दिया है। साथ ही कई क्षेत्र में बदलाव करते हुए अतिरिक्त ब्लाकों का चार्ज दिया गया है। कुल 16 विकास खंड अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसके लिए आदेश भी जारी हो चुके हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने स्थानांतरित खंड विकास अधिकारियों को आदेश पत्र भी जारी किया है। खंड विकास अधिकारी हनुमानगंज धनपत यादव का स्थानांतरण कानपुर देहात हो गया है।

रेवती से ओमप्रकाश गुप्त का महाराजगंज, गड़वार से विनोद मणि त्रिपाठी का कन्नौज व दुबहड़ से सचिन कुमार भारतीय को जौनपुर भेजा गया है। नगरा से प्रवीन जीत को चिलकहर, नवानगर से विनय कुमार वर्मा को नगरा, रसड़ा व चिलकहर ब्लाक का संयुक्त प्रभार देख रहे संतोष कुमार यादव को बांसडीह व बेरुआरबारी का प्रभार दिया गया है। खंड विकास अधिकारी बैरिया राम आशीष को सोहांव व गड़वार का प्रभार सौंपा गया है। मनियर से रमेश यादव को पंदह भेजते हुए मनियर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

खंड विकास अधिकारी बांसडीह रणजीत कुमार को मुरली छपरा स्थानांतरित किया गया है। उनके पास बैरिया का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। सोहांव से अतुल कुमार को बेलहरी ब्लाक की जिम्मेदारी दी गई है। इनके पास रेवती का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। खंड विकास अधिकारी सीयर गजेंद्र प्रताप सिंह को नवानगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।



Comments