लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने 14 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किये है, जिसकी सूची रविवार की देर रात जारी की गई। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ. विपिन ताडा को गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, पुलिस मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्घ 2012 बैच के आइपीएस राजकरन नैय्यर बलिया का पुलिस अधीक्षक बनाए गये। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार को पीलीभीत की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल को रामपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
देखें लिस्ट :-
*दिनेश कुमार पी एसपी पीलीभीत*
*विपिन टांडा एसएसपी गोरखपुर*
*राजकरण नैयर एसपी बलिया*
*अंकित मित्तल एसपी रामपुर*
*अविनाश पांडे एसपी उन्नाव*
*नीरज जादौन एसपी बागपत*
*निकल पाठक एसपी ललितपुर*
*दीपक भूकर एसपी हापुड*
*धवल जयसवाल एसपी चित्रकूट*
*सुरेश राव कुलकर्णी एसपी इंटेलिजेंस*
*शगुन गौतम एसपी विजिलेंस*
*राठौर किरीट हरिभाई एसपी इंटेलिजेंस आगरा*
*अभिषेक सिंह एसपी ATS लखनऊ*
*प्रमोद कुमार एसपी कानून व्यवस्था डीजीपी मुख्यालय बनाए गए*
addComments
Post a Comment