जिले में बेटी के इलाज के लिए पैसे ना देने पर कलयुगी बेटे ने अपने पिता की लाठी से पीटकर हत्या कर दी
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बेटी के इलाज के लिए पैसे ना देने पर कलयुगी बेटे ने अपने पिता की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार औरंगाबाद इलाके के ग्राम मूडी बकापुर में प्रकाश अपनी पत्नी फूलवती के साथ रहता है। उसके दो पुत्र हैं जो उससे अलग रहते हैं। प्रकाश मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। आरोप है कि मंगलवार की सुबह उसका बड़ा पुत्र कमल सिंह उसके पास आया और अपनी बेटी प्रियांशी के इलाज के लिए उस से आर्थिक मदद की गुहार की लेकिन प्रकाश ने मदद से इंकार कर दिया।
गुस्साए कमल ने पिता को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। शोर-शराबा सुन उसकी मां फूलवती व अन्य परिजन मौके पर आ गए जिनको देखकर कमल सिंह से फरार हो गया । पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रकाश को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां आज उसकी मौत हो गई।
मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने कमल सिंह के विरुद्ध लाठी-डंडों से पीटकर अपने पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। घटना के बाद से कमल सिंह फरार है।
साभार-वार्ता
addComments
Post a Comment