यूपी : 17 पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ तबादला, देखें सूची

 


लखनऊ। डीजीपी मुकुल गोयल ने शनिवार को प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के 17 अधिकारियों का तबादला कर दिया। 

सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ नगर हरीश सिंह भदौरिया को डीएसपी बागपत के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। एडीजी प्रशासन पीसी मीना की तरफ से जारी आदेश के अनुसार डीएसपी हरदोई बिजेन्द्र द्विवेदी को डीएसपी कानपुर देहात, डीएसपी कानपुर देहात परशुराम सिंह को डीएसपी हरदोई, डीएसपी उन्नाव रघुवीर सिंह को डीएसपी बाराबंकी, डीएसपी बाराबंकी दिनेश कुमार दुबे को मंडलाधिकारी मेरठ, डीएसपी मिर्जापुर सुशील कुमार यादव को डीएसपी सीतापुर, सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर रामानंद राय को डीएसपी मिर्जापुर, डीएसपी बलिया विक्रमाजीत सिंह को डीएसपी उन्नाव, डीएसपी प्रयागराज अजीत कुमार रज्जक को सहायक सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, मंडलाधिकारी मेरठ संतलाल सरोज को डीएसपी प्रयागराज, डीएसपी सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ सुनील कुमार सिंह को डीएसपी रेलवे वाराणसी, डीएसपी रेलवे वाराणसी अखिलेश राय को सहायक सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़, डीएसपी फूड सेल मेरठ नरेन्द्री सैनी को डीएसपी अलीगढ़, डीएसपी अलीगढ़ गीतांजली सिंह को डीएसपी यूपी 112 लखनऊ, डीएसपी अलीगढ़ सुदेश कुमार गुप्ता को डीएसपी रेलवे गाजियाबाद, डीएसपी गाजीपुर बीएस वीर कुमार को डीएसपी शाहजहांपुर तथा डीएसपी सीतापुर दिनेश कुमार यादव को डीएसपी पीटीएस उन्नाव के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।




Comments