अगले महीने की शुरुआत यानी 1 अगस्त, 2021 से पैसे से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने वाले हैं. इन बदलावों का असर आपकी और हमारी जिंदगी पर पड़ने वाला है. आइए जानते हैं 1 अगस्त से किन नियमों में बदलाव होने वाला है.
अगले महीने की शुरुआत यानी 1 अगस्त, 2021 से पैसे से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने वाले हैं. इन बदलावों का असर आपकी और हमारी जिंदगी पर पड़ने वाला है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पैसों से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद जहां एटीएम (ATM) से कैश विड्रॉल महंगा होने जा रहा है. वहीं, आरबीआई (RBI) ने आम आदमी की सहूलियत लिए बड़ा कदम उठाया है. RBI ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) के नियमों में बदलाव किया है. इससे अब आपको अपनी सैलरी या पेंशन छुट्टी के दिन भी आपके खाते में आएगी. आइए जानते हैं 1 अगस्त से किन नियमों में बदलाव होने वाला है.
ATM से कैश विड्रॉल में बदलाव :
आरबीआई के नए नियम के तहत अब बैंक ग्राहक अपने बैंक के ATM से हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इसके बाद के विड्रॉल पर उन्हें चार्ज देना होगा. आरबीआई ने वित्तीय लेनदेन के लिए 15 रुपए से 17 रुपए तक और सभी केंद्रों में गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5रुपए से 6रुपए तक प्रति लेनदेन इंटरचेंज शुल्क में बढ़ोतरी की है.
वहीं, एक बैंक ग्राहक को प्रत्येक ATM नकद निकासी के लिए तय मुफ्त लेनदेन सीमा की छूट होगी. इससे ज्यादा के लेन-देन पर 21 रुपए का भुगतान करना होगा. अभी यह शुल्क 20 रुपए है. यह नियम अगले साल जनवरी से लागू होगा.
अब छुट्टी के दिन भी खाते में आएगी सैलरी :
अब सैलरी, पेंशन और ईएमआई भुगतान जैसे महत्वपूर्ण लेनदेन के लिए अब आपको वर्किंग डे का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. RBI ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) के नियमों में बदलाव किया है. NACH एनपीसीआई (NPCI) द्वारा संचालित एक थोक भुगतान प्रणाली है. जो विभिन्न प्रकार के क्रेडिट ट्रांसफर जैसे डिविडेंड, ब्याज, सैलरी और पेंशन की सुविधा प्रदान करता है. वर्तमान में NACH सेवाएं केवल उन दिनों में उपलब्ध हैं जब बैंक काम कर रहे होते हैं, लेकिन 1 अगस्त से यह सुविधा सप्ताह के सभी दिनों में उपलब्ध हो जाएगी.
ICICI बैंक से पैसे निकालना हुआ महंगा :
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) से हर महीने चार ट्रांजैक्शन कर सकते हैं यानी महीने में चार बार अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. अगर चार बार से ज्यादा कोई पैसे निकालता है तो उसे एक बार के ट्रांजैक्शन के हिसाब से 150 रुपए देने होंगे. यानी बैंक से पैसे निकालने पर हर ट्रांजेक्शन पर 150 रुपए देने होते हैं. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक ने हर महीने के लिए 1 लाख रुपए तक के ट्रांजैक्शन फिक्स कर रखे हैं. इसके बाद पैसे की निकासी पर उन्हें चार्ज देना होता है.
addComments
Post a Comment