राशनकार्ड : केन्द्र सरकार के खाद्य मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाले फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन की ओर से राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को जारी की गई एडवायजरी में कहा गया है कि कोविड19 महामारी के मौजूदा दौर में ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि गरीब, कमजोर और वंचित वर्ग के अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनका राशन कार्ड नहीं बना है। उन्हें अनाज की बेहद ज्यादा जरूरत है लेकिन वे राशन कार्ड बनवाने में सक्षम नहीं हैं।
Special Drive for Ration Card : अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो अच्छा मौका है। समाज के गरीब, कमजोर और वंचित तबके के लोगों को अनाज मुहैया हो सके, इसके लिए केन्द्र सरकार ने राज्य व केन्द्र शासित प्रदेशों को एडवायजरी जारी की है। केन्द्र सरकार ने राज्य व केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों को राशन कार्ड बनाने के लिए स्पेशल ड्राइव लॉन्च करने को कहा है।
केन्द्र सरकार के खाद्य मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाले फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन की ओर से राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को जारी की गई एडवायजरी में कहा गया है कि कोविड19 महामारी के मौजूदा दौर में ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि गरीब, कमजोर और वंचित वर्ग के अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनका राशन कार्ड नहीं बना है। उन्हें अनाज की बेहद ज्यादा जरूरत है लेकिन वे राशन कार्ड बनवाने में सक्षम नहीं हैं। कुछ गरीब और जरूरतमंद लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास हो सकता है कि घर के पते का प्रमाण न हो और इसलिए उनके लिए राशन कार्ड बनवाना मुश्किल है।
एडवायजरी में आगे कहा गया है कि इसलिए राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों से गुजारिश की जाती है कि वे शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीब और वंचित वर्ग के लोगों तक पहुंच विकसित करने के लिए एक स्पेशल ड्राइव चलाएं और जिनके राशन कार्ड न बने हों, उनके राशन कार्ड बनाए जाएं। इस बारे में विभाग को 15 दिन की एक रिपोर्ट भेजी जाए।
addComments
Post a Comment