वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप : इंडिया ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 5 फास्ट बॉलर को मिली जगह


भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 15 सदस्यीय दल में 6 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 2 स्पिनर और 5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने 15 मेंबर्स की टीम घोषित कर दी है। टीम का कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 15 सदस्यीय दल में 6 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 2 स्पिनर और 5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है।

टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को जगह दी गई है। तीसरे नंबर पर चेतेश्नर पुजारा और चौथे पर विराट कोहली बैटिंग करेंगे। बतौर विकेटकीपर रिषभ पंत और रिद्धिमान साहा को शामिल किया गया है। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा स्पिन गेंदबाजों का मोर्चा संभालेंगे इसके साथ ही पांच तेज गेंदबाजों को भी जगह मिली है। 

इन्हें मिली जगह
ओपनर- रोहित शर्मा और शुभमन गिल
मिडिल ऑर्डर- विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी
विकेट कीपर- ऋषभ पंत, रिद्धमान साहा
स्पिन और ऑलराउंडर- रवीन्द्र जड़ेजा और आर अश्विनी
तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज

साभार-Asianet News Hindi






Comments