बीते कुछ दिनों से उत्तर भारत में पड़ रही तेज गर्मी से आज राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में तेज आंधी के साथ-साथ बारिश होने की संभावना भी है। यही नहीं, मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में भी प्री-मानसून की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मूसलाधार बारिश के साथ-साथ तेज आंधी की संभावना है। इसके अलावा, दक्षिण भारत में प्री-मानसून बारिश हो सकती है।
गौरतलब है कि बिहार का मौसम बीते कुछ दिनों से सुहाना बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, बिहार के कई हिस्सों में तेज बारिश, आंधी और ओला गिर सकते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक टर्फ लाइन बनने के कारण राज्य के कई हिस्सों में गत मंगलवार को बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति आगामी 8 मई तक बनी रह सकती है।
साभार- पत्रिका
addComments
Post a Comment