कोविड वैक्सीनेसन को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट का अभिनव प्रयास
गोण्डा ! कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने एक अभिनव पहल की है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया है कि अब उनके यहां शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन करने वाले तथा नगर क्षेत्र में निर्माण कार्य हेतु नक्शा पास कराने के लिए आवेदन करने वाले लोगों को कोविड का टीका लगवाने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि उनके द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लग जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से शस्त्र लाइसेन्स का नवीनीकरण कराने के लिए आने वाले तथा नक्शा पास कराने वाले लोगों का टीकाकरण हो जाएगा।
उन्होंने अपील की है कि कोविड के दोनों भारतीय टीके कोवैक्सीन व कोवि शील्ड पूरी तरह से कारगर व प्रभावी हैं, इसलिए भ्रान्तियों और अफवाहों को छोड़कर अपनी बारी आने पर कोविड का टीका जरूर लगवाएं।
addComments
Post a Comment