बलिया : जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये सुभासपा की दावेदारी

 


बलिया। जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर काबिज होने के लिए भाजपा सपा और बसपा किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है बल्कि सुभासपा उलटफेर करके सपा बाद दूसरे स्थान काबिज है अपने उमीदवार मैदान उतारने की घोषणा कर दिया पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुभासपा सुनील सिंह ने कहा कि हम अपने प्रत्याशी सुप्रिया यादव घोषणा करते है हम जीत भी हासिल करेंगे। हां निर्दलीयों के हाथों में जरूर इसकी चाबी है और संभावित दावेदार अब इनको साधने में जुटे है पर फिर उलटफेर होगा जिला पंचायत अध्य्क्ष सुप्रिया यादव होगी।

जिले में जिला पंचायत सदस्य की 58 सीटें हैं। सत्तारुढ भाजपा और विपक्षी समाजवादी पार्टी तथा बसपा ने पूरे दमखम के साथ अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान उतारेगी देखना यह होगा जो कुर्सी हमेशा सपा और बसपा की रही है क्या उलटफेर होता है।

रिपोर्ट-अखिलेश कुमार




Comments