सावधान! आ रहा है तूफान "ताऊ ते"



मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर में इस साल का पहला समुद्री तूफान 'ताऊ ते' बन रहा है। इसका नामकरण म्यांमार ने किया है। यह 16 मई को भारत के पश्चिमी तटों के करीब पहुंच सकता है। उपग्रह से मिली तस्वीरों से पता चल रहा है कि भूमध्यीय हिंद महासागर और दक्षिण मध्य अरब सागर के बीच फिलहाल एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना है।

वहीं विभाग का मानना है कि यह उत्तर दिशा में आगे बढ़ा तो मध्यप्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, समेत पश्चिमी मध्य प्रदेश में 16 या 17 मई से बारिश हो सकती है।



Comments