'यास' तूफान का असर बिहार में देखने को मिल रहा है। मंगलवार सुबह से ही भागलपुर और बांका में आसमान में काले बादल के साथ बारिश की शुरुआत हो गई है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि यास तूफान को लेकर 27 तारीख को भागलपुर और बांका जिले को रेड अलर्ट जोन में रखा गया है, जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 मई को ओडिशा के बालासोर में दस्तक दे रहा ये तूफान 20 जिलों को प्रभावित कर सकता है। इतना ही नहीं, माना जा रहा है कि इसका असर बिहार के अलावा झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी होगा। जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं। बता दें कि आंधी-बारिश के दौरान वे घरों से बाहर न निकले। आसमानी बिजली गिरने से जानमाल के नुकसान की आशंका रहती है। ऐसे में सभी लोग अपने घर में ही सुरक्षित रहेंगे।
यास के बारे में जानिए
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर शमीम का कहना है कि यास साईक्लोनिक फिनोमिना समुद्र में होता रहता है। तूफान का नाम डबल्यूएमओ देता है। उन्होंने बताया कि यास एक अरेबिक शब्द है जिसका अर्थ निराशा होता है।
बिहार में दिखने लगा असर
मंगलवार सुबह से ही भागलपुर और बांका में आसमान में काले बादल के साथ बारिश की शुरुआत हो गई है। बता दें कि यास तूफान को लेकर 27 तारीख को भागलपुर और बांका जिले को रेड अलर्ट जोन में रखा गया है। वहीं, पटना मौसम विज्ञान के वैज्ञानिक आशीष कुमार का कहना है कि साउथ ईस्ट बिहार में इसका असर ज्यादा पड़ सकता है। 27-28 मई को इस तूफान का असर साउथ ईस्ट बिहार के साथ-साथ नार्थ ईस्ट बिहार में पड़ेगा।
जानिए, झारखंड में कब पहुंचेगा यास तूफान
झारखंड के जमशेदपुर जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने चक्रवात तूफान यास के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की तैयारियों को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवात तूफान यास के 26 मई को पूर्वी सिंहभूम जिला से टकराने की संभावना है। ऐसे में घर-घर टीम भेजकर लोगों को जागरुक करने का निर्णय लिया गया।
28 और 29 मई को यूपी में दस्तक देगा यास तूफान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यास तूफान का ओरिजिन 22 मई को अंडमान के पास चुका है। 26-27 मई को कोस्टल बेल्ट ओडिसा वेस्ट बंगाल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। संभावना जताई जा रही 28-29 मई को इसका असर यूपी में भी देखने को मिलेगा।
ईस्टर्न यूपी में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर शमीम का कहना है कि 28-29 मई को वाराणसी, मिर्जापुर और अयोध्या आदि जिलों में 15 से 20 मिमी की बारिश हो सकती है। जबकि वेस्ट यूपी में इसका असर 29 मई के बाद देखने को मिल सकता है।
addComments
Post a Comment