टाउते के बाद अब 26 मई को आएगा एक और चक्रवाती तूफान! इन राज्‍यों पर बढ़ा खतरा


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस तरह का कम दबाव बनता दिख रहा है उससे लगता है कि 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) के तट से ये चक्रवात टकरा सकता है.

नई दिल्‍ली. चक्रवाती तूफान 'टाउते' (Cyclone Tauktae) का असर अभी खत्‍म भी नहीं हुआ है कि उससे पहले ही एक और खतरनाक चक्रवात (Cyclonic) की आहट सुनाई देने लगी है. उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में अगले दो दिन में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस तरह का कम दबाव बनता दिख रहा है उससे लगता है कि 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) के तट से ये चक्रवात टकरा सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में बन रहा कम दबाव अगले 72 घंटे में चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में 25 मई से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. जैसे-जैसे चक्रवात ताकतवर होता जाएगा वैसे-वैसे बारिश भी तेज होगी.

साभार-news18



Comments