यूपी : 25 व 26 मई को होगा ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण, कार्यक्रम जारी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लिए सबसे बड़ी खबर है। नवनिर्वाचित प्रधानों के लिए खुशखबरी है। 

शासन के सूत्रों से खबर आ रही है कि 25 और 26 मई को होगा यूपी में नए चुने ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम। खबर है कि वर्चुअल शपथ ग्रहण कराई जाएगी। वहीँ 27 को पंचायतों की बैठक होगी। 

उत्तर प्रदेश में चार चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव का परिणाम आने के करीब 20 दिन बाद ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तारीख तय कर दी गई है।

यूपी में ग्राम पंचायत प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य 25 व 26 मई को शपथ लेंगे व पहली बैठक की तारीख 27 मई तय की गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। 24 मई को जिलाधिकारी ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी करेंगे। शपथ ग्रहण वर्चुअल माध्यम से संपन्न होगा।




Comments